Wednesday, April 30, 2025

36.6 C
Delhi
Wednesday, April 30, 2025

Homeउत्तरप्रदेशधूम धाम से मनाई जाएगी मोदनसेन जी महराज की जयंती: चौधरी राजकुमार...

धूम धाम से मनाई जाएगी मोदनसेन जी महराज की जयंती: चौधरी राजकुमार मोदनवाल

मोदनवाल समाज की एकता और गौरव को दर्शाती एक विशाल रथयात्रा निकलेगी

सतना/प्रतापगढ़। मोदनवाल हलवाई समाज के अग्र पुरुष श्री मोदनसेन जी महराज जी की जयंती आगामी 11 नवंबर को प्रतापगढ़ में घूम धाम से मनाई जाएगी जिसकी तैयारियां जोर शोर से प्रारंभ हो चुकी है कार्यक्रम के संबंध में मोदनवाल समाज के अध्यक्ष चौधरी राजकुमार मोदनवाल ने बताया कि सभी स्वजातिय बन्धुओ  को अवगत और अमंत्रित करते हुए गर्व है कि विगत वर्ष की भाँति वर्ष इस भी दिनांक  11/11/2024 को हमारे प्रातः स्मरणीय पूज्य पाद श्री मोदनसेन जी महाराज की जयंती  प्रतापगढ़ में आशीर्वाद पैलेस स्टेशन रोड  में मनाई जाएगी/ अयोजित है। जिसमे श्री मोदनसेन महाराज तथा मोदनवाल समाज की एकता और गौरव को दर्शाती एक विशाल रथयात्रा निकलेगी अत: आप सभी से अनुरोध है कि आप सभी समय से पहुंच कर अपने समाज के गौरव, शक्ति और एकता को स्थापित करने में सहभागी बने।रथयात्रा समय सुबह 09 बजे से है.समारोह का कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से 04 बजे तकभोजन प्रसाद 02 बजे सेविशेष अनुरोध – आप सब कोशिश करें कि पीला वस्त्र धारण करें मातृ शक्ति से अनुरोध है की पीले रंग की साड़ी पर लाल रंग का ब्लाउज धारण करे  जिन्हे पीला नहीं पसंद हो वह जो पसंद हो पहन कर आये।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular