
गुजरात के बड़ोदरा शहर में 19 सितंबर से 22 सितंबर तक आयोजित होने वाली द्वितीय ताईक्वांडो वोमेन खेलो इंडिया लीग – 2024 में सतना की गोल्डन गर्ल अस्मि भारती , (- 59 कि.ग्रा.), स्नेहा पयासी (+ 68 कि.ग्रा.) आराध्या द्विवेदी (- 68 कि.ग्रा.) का चयन क्योरुगी, फाइट स्पर्धा के लिए हुआ है जबकि दिशा सिंह का चयन पूमसे इवेंट के लिए हुआ है। सभी खिलाड़ी सतना मार्शल आर्ट एकैडमी में जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव और मुख्य प्रशिक्षक डा.संदीप भारती से ट्रेनिंग ले रहे हैं। सतना जिले से चार खिलाड़ियों का खेलो इंडिया में चयनित होना सतना के साथ साथ पूरे विंध्य के लिए गौरव की बात है। “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” आभियान की ब्रांड एंबेसडर और राष्ट्रीय ताईक्वांडो खिलाड़ी अस्मि भारती ने गत वर्ष खेलो इंडिया में 01 गोल्ड और 01 ब्रॉन्ज मैडल जीता था। यह प्रतियोगिता खेल एवं युवा कल्याण मन्त्रालय , भारत सरकार,भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) , भारतीय ओलंपिक संघ के सहयोग से ताईक्वांडो फेडरेशन द्वारा आयोजित की जा रही है। खिलाड़ियों के चयन पर जिला ताईक्वांडो संघ के संरक्षक श्री शम्मी पुरी, श्री पुष्पराज सिंह, श्री अमित सोनी, जितेन्द्र सिंह, अमित अवस्थी, आदित्य सिंह बघेल, समर सिंह बघेल, आशुतोष पयासी, सुदीप निगम, ऋचा भारती, कान्हा सिंह बघेल, डा.अमित पाण्डे, डा.नारायण त्रिपाठी, शांति भूषण सोनी, रामराज सिंह, रविपाल एवं समस्त पदाधिकारियों ने बधाई प्रेषित की।