
सतना । बूशू एसोसिएशन उत्तराखंड के तत्वाधान में देहरादून के महाराणा प्रताप इंडोर स्टेडियम में दिनांक 21 सितंबर से 26 सितंबर तक आयोजित होने 33 वे बुशू सीनियर चैंपियन शिप में सतना जिले के तीन खिलाड़ी भाग ले राघवेन्द्र दुबे,आशुतोष मिश्रा,हिमांशु विश्वकर्मा शामिल होने के लिए जा रहे है जहा पर अपनी कला कौशल दिखाकर सतना का नाम रोशन करेंगे मध्य प्रदेश के टीम मैनेजर शैलेंद्र शर्मा वूशु कोच जिला सतना प्रतिनिधि करेगा तीनो खिलाड़ियों को रिटायर्ड डीजीपी एनके त्रिपाठी विश्वामित्र अवॉर्डी सरिका गुप्ता मध्य प्रदेश जिला वूशु संघ अध्यक्ष रामावतार त्रिपाठी उपाध्यक्ष मनोज द्विवेदी सुमित मल्होत्रा रंजन कुमार मृत्युंजय सिंह बघेल संतोष नेमा सुभाष शुक्ला समाजसेवी राजेश दुबे सुधीर मिश्रा अज्जू दुबे आशीष दुबे संदीप भारती ताइक्वांडो कोच आदि ने बधाई दी