Wednesday, April 30, 2025

36.8 C
Delhi
Wednesday, April 30, 2025

Homeखेलमाया कराते क्लब के 19 खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए...

माया कराते क्लब के 19 खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन

सतना। माया कराते क्लब के 19 खिलाड़ियों का चयन 10वीं मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय पेंचक सिलाट चैंपियनशिप 18 से 20 अक्टूबर 2024 मनमोहन वाटिका कौशल्या रिसॉर्ट मंदसौर में संपन्न होने जा रही है इस प्रतियोगिता में सतना जिले से माया कराते क्लब के 19 खिलाड़ियों का चयन हुआ खिलाड़ियों के नाम आयत बानो ,पावनी गुप्ता, प्रगति सिंह, नैतिक चौरसिया, उत्कर्ष सेन, ऐश्वर्य रुसिया, आर्यन तिवारी, समर्थ सिंह बघेल ,ऋषभ सिंह, शिवारचन सिंह परिहार, युग भारती, अंश प्रताप सिंह, रौनक सिंह, ध्रुव सोनी ,विक्रम सिंह बागरी ,अभय मिश्रा, वीर जैन,मानदित्य सिंह,रमेश चौहान है सतना जिला पेंचक सिलाट एसोसिएशन की सचिव चाहत केशरवानी, माया कराते क्लब के संचालक गुड्डू कनौजिया सर के नेतृत्व में यह टीम आज शाम सतना से मंदसौर के लिए रवाना हुई बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालों में सतना जिला पेंचक सिलाट एसोसिएशन के अध्यक्ष शंभू चरण दुबे, माया कराते क्लब के अध्यक्ष डॉ हेमंत कुमार डेनियल, उपाध्यक्ष विकास जौली, इंचार्ज रवि कुमार रुसिया एवं समस्त माया कराते क्लब परिवार ने बच्चों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular