मैहर। जिले के भदनपुर सड़क पर 24 घंटे धूल का गुबार, प्रदूषण से लोग बेहाल, जांच के लिए जी.के. बैगा को भेजने की मांग
मैहर से भदनपुर तक की सड़क पर 24 घंटे धूल का गुबार छाया रहता है, जिससे आम जनता गंभीर प्रदूषण का सामना कर रही है। धूल और प्रदूषण के कारण लोग स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं, लेकिन अब तक इस गंभीर समस्या का समाधान नहीं हुआ है।क्षेत्रीय जनता ने इस समस्या की जांच और समाधान के लिए मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय सतना के कनिष्ठ वैज्ञानिक जी.के. बैगा को मौके पर भेजने की मांग की है। मजाकिया अंदाज में यह भी कहा जा रहा है कि अगर बैगा जी इस सड़क पर जांच के लिए आते हैं, तो शायद वे सड़क पर उड़ने वाली हानिकारक धूल को ऑक्सीजन मान लें,कहे कि उनके द्वारा प्रदूषण की समस्या को लगातार क्षेत्र में छुपाया जाता है!स्थानीय लोगों ने मैहर जिले की कलेक्टर महोदय से आग्रह किया है कि प्रदूषण विभाग के जी.के. बैगा को मोटरसाइकिल से सड़क पर भेजा जाए, ताकि वह खुद महसूस कर सकें कि धूल का गुबार ऑक्सीजन है या फिर लोगों के लिए जानलेवा। यह देखना दिलचस्प होगा कि उनकी जांच के बाद क्या निष्कर्ष सामने आता है। इस हास्यास्पद स्थिति ने एक गंभीर मुद्दे की ओर ध्यान आकर्षित किया है, और अब देखना है कि प्रशासन इस दिशा में क्या कदम उठाता है। जनता को उम्मीद है कि जल्द ही सड़क की स्थिति सुधारी जाएगी और उन्हें इस प्रदूषण से राहत मिलेगी।
