Wednesday, April 30, 2025

36.8 C
Delhi
Wednesday, April 30, 2025

Homeटेक्नोलॉजीदेश प्रदेशकेजरीवाल ने दिया इस्तीफा, आतिशी ने सरकार बनाने का पेश किया दावा,...

केजरीवाल ने दिया इस्तीफा, आतिशी ने सरकार बनाने का पेश किया दावा, अब गेंद केंद्र के पाले में

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार शाम 4.45 बजे उपराज्यपाल वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल अकेले ही एलजी दफ्तर से अकेले निकल निकल गए. इसके बाद आम आदमी पार्टी की नई विधायक दल की नेता आतिशी ने एलजी को नई सरकार बनाने का दावा पेश किया है, लेकिन मुख्यमंत्री पद की शपथ वे कब ग्रहण करेंगी, इस पर अब केंद्र राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने का इंतजार रहेगा.दरअसल, दिल्ली केंद्र शासित प्रदेश है और इसलिए उपराज्यपाल तुरंत शपथ ग्रहण के लिए आदेश नहीं दे सकते. वह केजरीवाल से प्राप्त इस्तीफा को आगे की कार्रवाई के लिए गृह मंत्रालय के पास भेजेंगे. वहां से उसे राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा. फिर नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की अनुमति मिलने के बाद ही नई तारीख तय होगी. जिसमें कुछ वक्त लग सकता है.नई सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद बोले AAP नेताः अरविंद केजरीवाल के दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद आप नेता गोपाल राय ने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के एलजी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. सभी विधायकों ने मिलकर आतिशी को नया सीएम नामित करने का फैसला किया है. आतिशी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है.”दरअसल, 17 सितंबर की सुबह अरविंद केजरीवाल ने विधायक दल की हुई बैठक में आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा, जिस पर सभी विधायकों ने अपनी सहमति जताई. इसके बाद आतिशी का नाम नए सीएम के लिए ऐलान किया गया. आतिशी केजरीवाल के काफी भरोसेमंद हैं. 13 सितंबर को शराब नीति केस में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद केजरीवाल ने 15 सितंबर को मुख्यमंत्री पद छोड़ने का ऐलान किया था.दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनेंगी आतिशी: आम आदमी पार्टी ने पहली बार वर्ष 2020 में आतिशी को कालकाजी विधानसभा से अपने तत्कालीन विधायक अवतार सिंह कालका का टिकट काटकर प्रत्याशी बनाया था. तब चुनाव जीतकर आतिशी पहली बार विधायक बनीं थी. फिर केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद साल 2023 में इन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया. इसके बाद उन्हें शिक्षा, लोक निर्माण, कानून, राजस्व, बिजली, सर्विससेज जैसे महत्वपूर्ण 11 विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई. अब वह सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित के बाद दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular