जिला मुख्यालय पर मनाया गया पुलिस शहीद दिवस, पुलिस स्मृति दिवस पर आयोजित की गई परेड, कलेक्टर, एसपी, एडीजे एवं विधायक हुये शामिल

न्यूजसिंगरौली 21 अक्टूबर। पुलिस स्मृति दिवस 21 अक्टूबर को शहीद पुलिस कर्मियों को एसपी दफ्तर परिसर के पुलिस शहीद स्मारक पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।गौरतलब है कि ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों ने राष्ट्रीय सुरक्षा एवं एकता बनाए रखने के लिए अपना जीवन का बलिदान कर दिये। अपनी जान न्योछावर करने वाले शहीद पुलिस अधिकारी एवं जवानों को सम्मान करते हुये आज पुलिस स्मृति दिवस पर एसपी दफ्तर परिसर में स्थापित पुलिस शहीद स्मारक पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान शहीद हुए पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी गई और सलामी दी गई। एसपी निवेदिता गुप्ता ने देश पर अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीद पुलिस कर्मियों के नामों का वाचन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान प्रमुख रूप से कार्यक्रम में सुशील कुमार प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, सुधीर सिंह राठौर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एमपी सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, कृष्णा अग्रवाल जिला रजिस्टार न्यायालय, रामनिवास शाह सिंगरौली विधायक, देवेश पाण्डेय ननि अध्यक्ष, भाजपा जिला अध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता, गिरीश द्विवेदी, कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, सीईओ गजेंद्र सिंह , एएसपी शिव कुमार वर्मा, सीएसपी पीएस परस्ते, टीआई अर्चना द्विवेदी, टीआई अशोक सिंह परिहार, यातायात प्रभारी निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी, जयंत चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार, उन निरीक्षक संदीप नामदेव, भाजपा नेता सुंदरलाल शाह, नरेश शाह, राजेश तिवारी, कमलेश बैस, राजू तिवारी, प्रणव, कुंदन, आरआई केशव सिंह चौहान, सूबेदार आशीष तिवारी, सहित पुलिस अधीकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। वही कार्यक्रम संचालन प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र पाण्डेय ने किया।