
कच्छ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सैनिकों के साथ दीपावली मनाने के लिए गुरुवार को गुजरात के कच्छ पहुंच चुके. यहां पीएम मोदी ने जवानों संग दीपावली मनाई और हर साल की तरह इस बार भी जवानों का हौसला बढ़ाया.इस अवसर पर जवानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जवानों के साथ दीपावली का त्योहार मनाने का अवसर मिलना सबसे बड़ी खुशी है…मैं आप सभी को अपनी शुभकामनाएं देता हूं.”उन्होंने कहा, “21वीं सदी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आज हम अपनी सेनाओं, अपने सुरक्षा बलों को आधुनिक संसाधनों से लैस कर रहे हैं. हम अपनी सेना को दुनिया की सबसे आधुनिक सैन्य ताकतों की श्रेणी में ला रहे हैं. हमारे इन प्रयासों का आधार रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता है.”उन्होंने कहा, “हम एक सेना, एक वायुसेना और एक नौसेना देखते हैं. लेकिन उनके संयुक्त अभ्यास को हम 111 के रूप में देखते हैं.” पीएम मोदी ने कहा, “इस देश में ऐसी सरकार है जो देश की एक इंच जमीन के साथ भी समझौता नहीं कर सकती.”पिछले साल पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश में जवानों संग दीवाली मनाई थी. बता दें, पीएम मोदी ने जब से देश की सत्ता संभाली है वे हर बार दीवाली का त्योहार सेना के जवानों संग ही मनाते हैं. जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब भी उन्होंने जवानों संग दीवाली मनाई थी.