Thursday, May 1, 2025

34.3 C
Delhi
Thursday, May 1, 2025

Homeधार्मिकशिव की अद्भुत लीला, शिवलिंग पर फन फैलाए विराजे नागराज, भौचक्के रह...

शिव की अद्भुत लीला, शिवलिंग पर फन फैलाए विराजे नागराज, भौचक्के रह गए लोग

राजगढ़: भगवान शिव की तस्वीर जब भी आप देखेंगे तो उसमें दिखाई पडे़गा कि भोले बाबा के गले में एक सर्प हमेशा लिपटा हुआ होता है. यहां तक की TV पर आने वाले धार्मिक कार्यक्रमों में भी शिव जी को ऐसे ही दिखाया जाता है, लेकिन शिव जी के मंदिर में जब ऐसा अद्भुत नजारा देखने को मिल जाए तो फिर क्या कहना? कुछ ऐसा ही नजारा मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में भी देखने को मिला है. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सावन में शिव की अद्भुत लीला देख लोग भाव विभोर हो गए.जानकारी के मुताबिक, यह वायरल वीडियो राजगढ़ जिले की सुठालिया तहसील का बताया जा रहा है. जिसमें कहा जा रहा है कि यहां सुंदरमयी मां वैष्णो देवी का मंदिर है और उसी परिसर में शिव मंदिर भी बना हुआ है. जहां गुरुवार की शाम को मंदिर में आने वाले लोगों को नागराज के दर्शन हुए. लोगों ने जिसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.दर्शन के लिए उमड़ी भीड़मंदिर समिति के मुताबिक, शाम को पूजा करने के लिए जब पंडित जी मंदिर में आए, तो उन्होंने शिवलिंग पर एक नागराज को अपना फन फैलाकर बैठे हुए देखा. जिसे देखकर वे खुद भी हैरान रह गए. पंडित ने बताया कि, ”हमने नागराज के लिए दूध भी रखा, लेकिन उन्होंने शिवलिंग को नहीं छोड़ा. लगभग डेढ़ घंटे तक वे वहां रहे. ऐसे में मंदिर में आने वाले लोग डरने लगे, हमने एक सर्प मित्र को बुलवाया जिसने नागराज को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.”आपको बता दें कि यह दृश्य देखने के लिए लोगों की भीड़ लगने लगी. लोग एक तरफ जहां डर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ वे लोग दूर से नागराज की पूजा अर्चना कर रहे थे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. राजगढ़ जिले में यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular