
चित्रकूट — सोमवती अमावस्या में आस्था की उमड़ी भीड़,लाखो की तादाद में श्रद्धालु पहुंचे चित्रकूट, मंदाकनी नदी में आस्था की डुबकी लगा भगवान मत्यागजेंद्र नाथ शिव का कर रहे हैं जलाभिषेक कामदगिरि पर्वत की कर रहे परिक्रमा,सोमवती अमावस्या को लेकर कई जोन में बांटा गया मेला परिसर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश प्रशासन ने लगभग 1000 से अधिक जवान तैनात किए हुए सुरक्षा के लिए तैनातl