श्री बिहारी रामलीला समाज ने प्रभारी मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय का स्मृति चिन्ह भेंट कर किया अभिनंदन

सतना श्री बिहारी रामलीला समाज द्वारा सुभाष पार्क मैदान में आयोजित 128वें वर्ष की रामलीला के अवसर पर श्री राम राज्याभिषेक कार्यक्रम के दौरान सभी स्थानीय कलाकारों को मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय कैबिनेट मंत्री एवं रामलीला के संरक्षक, जिले के प्रभारी मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा बधाई दी गई। इस विशेष अवसर पर उन्होंने कहा कि रामलीला भारतीय संस्कृति को जीवंत रखने और आने वाली पीढ़ियों तक उसके मूल्यों को पहुँचाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। यह न केवल हमारी धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का प्रयास है, बल्कि सामाजिक सद्भाव और नैतिक शिक्षा का भी एक महत्वपूर्ण स्रोत है।इस मौके में मंत्री प्रतिमा बागरी जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा सांसद गणेश सिंह महापौर योगेश ताम्रकार निगम अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी पालन विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार विक्रम सिंह विक्की पूर्व विधायक शंकर लाल तिवारी रामलीला के महंत बृजेंद्र कुमार दुबे सह महंत शैलेंद्र कुमार दुबे समन्वयक हरिप्रकाश गोस्वामी अध्यक्ष रवि शंकर गौरी महामंत्री राजेश चतुर्वेदी पालन उपाध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी नरेन्द्र चन्द्र गुप्ता रामचरण गुप्ता सुरेश केसरवानी अंकुर दुबे आशुतोष दुबे मधुसूदन गुप्ता सुधीर अग्रवाल श्रेय शुक्ला मीडिया प्रभारी श्याम लाल गुप्ता श्यामू राजकुमार अग्रवाल ने प्रभारी मंत्री का किया सम्मान।