श्रीयांश सोनी प्रखर प्रवक्ता

मैहर। मां शारदा मंदिर में दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए लगाए गए रोपवे में संचालित कर रही दामोदर रोपवे में स्थित पहले अक्सर देखा जाता था कि रोपवे में अक्सर भीड़भाड़ और विवाद वाली स्थिति आय दिन बनी रहती थी लेकिन रोपवे मैनेजर अशरफ खान और देव कुमार मिश्रा के अथक प्रयासों से ऑनलाइन टिकट का प्रचलन बढ़ गया है और जब से देखा जा रहा है कि दर्शनार्थी बड़े ही व्यवस्थित तरीके से मां के दरबार तक पहुंच रहे हैं