

सतना। स्वर्णकार समाज के आराध्य देव श्री श्री 1008 महाराजा अजमीढ़ देव की जयंती गुरुवार 17 अक्टूबर को यहां शेरगंज स्थित एकेएस यूनिवर्सिटी में हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाई गई। इस मौके पर शहर से महाराजा अजमीढ़ देव जी की भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई, जिसका जगह-जगह आरती कर पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। समारोह के मुख्यातिथि महापौर योगेश ताम्रकार रहे। अध्यक्षता एकेएस यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति बनमाली प्रसाद सोनी ने की। इस मौके पर राकेश कुमार सोनी, पंचम लाल सोनी, राजकुमार सोनी, सुरेश कुमार सोनी, सीता राम सोनी, डॉ आर बी सोनी, गंगा प्रसाद सोनी, कमलेश सोनी, बद्री प्रसाद सोनी, दीपक सोनी, संजय सोनी, मुकुन्दीलाल सोनी, मुन्ना सोनी, राकेश सोनी, संत कुमार सोनी , बैजनाथ सोनी, स्वर्णकार समाज जिला अध्यक्ष कैलाश सोनी, सचिव संतोष कुमार सोनी, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीकांत सोनी, उपाध्यक्ष संतोष सोनी, सहसचिव ललित कुमार सोनी, कार्यकारिणी सदस्य कैलाश सोनी, विश्वनाथ सोनी, संगठन मंत्री राजेश सोनी, हीरामन सोनी बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस दौरान मंचासीन अतिथियों का साल-श्रीफल व अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया।
समारोह का शुभारंभ महाराजा अजमीढ़ देव जी की पूजा अर्चना से हुआ। महाराजा अजमीढ़ देव जी की भव्य शोभायात्रा प्रातः 10 बजे से निकली गई। मोटरसाइकिल रैली सिटी कोतवाली के पीछे से निकाली गई। रैली जयस्तंभ चौक, स्टेशन रोड सर्किट हाउस, रीवा रोड, सेमरिया चौक, कृष्णा नगर, अस्पताल चौक, पन्नीलाल चौक, पुराना पावर हाउस, हनुमान चौक, सराफा बाजार, शास्त्री चौक, गांधी चौक से होते सुभाष पार्क में रैली का समापन हुआ।
मातृ शक्ति का हुआ सम्मान
इस दौरान मातृशक्ति रंजना सोनी, माया सोनी, चंचला सोनी, रेनू सोनी , संगीता सोनी, ज्योति सोनी, रागनी सोनी, करिश्मा सोनी का नवयुवक मंडल द्वारा सम्मान किया गया। इस मौके पर सांस्कृतिक कायर्क्रम, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। अमित सोनी डायरेक्टर एकेएस विश्वविद्यालय द्वारा आयोजन को सफल बनाने के लिए स्वजातीय बंदु ,मातृशक्ति और नवयुवकों का आभार किया गया।