सतना। प्रधान डाकघर के आधार केंद्र में बैठे कर्मचारियों के द्वारा की जा रही है मनमानियां जिस आधार सुधरवाने आए हुए आवेदकों में आक्रोश का माहौल बनता जा रहा है जिसका प्रमुख कारण यह है कि यहां पर पहचान पहचान कर लोगों के पहले आधार बनाए जा रहे हैं उसके बाद आयेगा के नंबर आ रहे हैं गौरतलब है कि आधार सुधरवाने आए आवेदक सुबह 7:00 से ही आवेदकों की भीड़ यहां एकत्रित हो गई सुबह 9:30 पर उसके बाद लोगों को टोकन दिए गए जब आधार बनाने की बारी आई तो जान पहचान के लोगों को अंदर बुलाया जा रहा है
