
सतना। रेल स्टेशन में जिम्मेदारों की मिली भगत से ट्रेनों में ढुल रहा अनबुक्ड माल, इन बंडलों में क्या भेजा जा रहा , कौन भेज रहा, किधर जा रहा इसका विभाग में कोई रिकार्ड नही रहता, रेल विभाग को राजस्व का भी हो रहा नुकसान,अगर कोई प्रतिबंधित सामानो को भी इन बंडलो में पैक करके भेज दे और कभी कोई अनहोनी हो जाए तो इन सामानों के मालिक को ढूंढना असंभव हो जाएगा, अंधेरी पुलिया के पास से जालियों के ऊपर से ट्रेनों में लगातार भेजी जा रही अवैध सामग्री।