Wednesday, April 30, 2025

36.8 C
Delhi
Wednesday, April 30, 2025

Homeप्रदेशरतलाम टू मुंबई ड्रग्स तस्करी, 4 आरोपी गिरफ्त में, पूछताछ में चौंकाने...

रतलाम टू मुंबई ड्रग्स तस्करी, 4 आरोपी गिरफ्त में, पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे


रतलाम। रतलाम पुलिस ने एक बार फिर से नशे के कारोबार पर बड़ी चोट की है. पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की बड़ी खेप पकड़ी है. पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर 3 करोड़ रुपए कीमत की एमडी ड्रग्स जब्त की है. गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ये ड्रग्स रतलाम से मुंबई ले जा रहे थे. ये भी खुलासा हुआ कि रतलाम से मुंबई और बड़े शहरों में ड्रग्स सप्लाई के लिए बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है.

रसूखदारों की महफिल में एमडी ड्रग्स का चलन

रतलाम पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी जानकारी जुटा रही है. बता दें कि रतलाम जिले में एमडी ड्रग्स का अवैध कारोबार तेजी से फलफूल रहा है. यह एक तरह का सिंथेटिक ड्रग्स होता है, जिसे केमिकल मिलाकर बनाया जाता है. नशे के इन सौदागरों का मुख्य टारगेट कॉलेज और स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट होते हैं, जो क्षणिक आनंद के लिए नशे की लत का शिकार हो रहे हैं. अब तो छोटी-मोटी पार्टियों से लेकर रसूखदारों की महफिल में भी एमडी ड्रग्स का चलन बढ़ा है.

छोटे शहरों में भी ड्रग्स तस्करों का नेटवर्क

यही वजह है कि एमडी ड्रग्स की डिमांड बड़े शहरों के साथ छोटे शहरों में भी तेजी से बढ़ रही है. बीते 1 वर्ष में पुलिस ने एमडी ड्रग्स के कारोबार पर शिकंजा भी कसा है. सूचना मिलने पर पुलिस ने ताल थाना क्षेत्र के यात्री प्रतीक्षालय से एमडी ड्रग्स के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये ड्रग्स नागदा जंक्शन से मुंबई ले जाने की तैयारी में आरोपी थे. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर यह पता लगाने में जुटी है कि ड्रग्स किसने बेची है और कौन इसका खरीदार है. रतलाम एसपी अमित कुमार के अनुसार “नशे का यह कारोबार पुलिस की रडार पर था. सूचना के आधार पर पुलिस ने ये कार्रवाई की.”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular