Wednesday, April 30, 2025

36.6 C
Delhi
Wednesday, April 30, 2025

Homeप्रदेशजंगल में मिला 2 साल की मासूम बच्ची का शव, 5 साल...

जंगल में मिला 2 साल की मासूम बच्ची का शव, 5 साल बड़ी बहन मिली बेहोश, पिता लापता

हरदा: जिले के हंडिया थाना क्षेत्र के भवरतलाब और हीरापुर के बीच दो मासूम बेटियां संदिग्ध अवस्था में मिली। इसमें दो साल की मासूम शिया की मौत हो चुकी थी जबकि 5 साल बड़ी बहन शहस्त्रा बेहोश मिली तथा पिता लापता है। घटना की सूचना मिलते ही हंडिया थाना प्रभारी बल के साथ बुधवार की देर शाम पहुंचे। बालिका के शव का और घटनास्थल का मौका मुआयना कर पंचनामा बनाया। शव के पास हथोड़ी भी मिली है। बेहोश बच्ची को जिला अस्पताल भिजवाया गया।दोनों बेटियों के साथ घर से निकला था पितामृतक मासूम के चाचा प्रवीण कुल्हारे ने बताया कि मंगलवार शाम 4 बजे उसका भाई प्रदीप कुल्हारे निवासी भंवरतलाव इलाज कराने डाक्टर के पास जाने का बोलकर मोटरसाइकिल से दोनों बेटियों के साथ घर से निकला था। देर शाम जब वो वापस नहीं आया तो हमने रिश्तेदारों में आसपास पता किया, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला।इसके बाद बुधवार की शाम भवरतलाब और हीरापुर के बीच जंगल में मोटरसाइकिल मिली। शिया मृत मिली, सिर पर चोट के निशान थे। ऐसा लग रहा है कि किसी ने हथौड़ी से वार कर उसकी हत्या की हो। घटना के बाद आसपास सनसनी फैल गई। गुरुवार सुबह बच्ची के शव का पीएम होगा।एएसपी आरडी प्रजापति ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पिता फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular