Thursday, May 1, 2025

34.3 C
Delhi
Thursday, May 1, 2025

Homeबड़ी खबरपत्रकार सम्मेलन के महाकुंभ में हुआ मंथनपत्रकार, राजनीतिज्ञ, समाजसेवियों एवं उद्योगपतियों का...

पत्रकार सम्मेलन के महाकुंभ में हुआ मंथनपत्रकार, राजनीतिज्ञ, समाजसेवियों एवं उद्योगपतियों का रहा संगम


सतना। पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण परिषद के छठवें वार्षिक अधिवेशन में पत्रकार महाकुंभ में मंथन किया गया। इस अधिवेशन के मुख्य अतिथि समाज सेवी श्रेयांस समदडिय़ा रहे जबकि अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार रमेंद्र पाण्डेय रहे। संचालन राकेश श्रीवास्तव एवं सत्यभूषण सिंह ने संयुक्त रूप से किया। अधिवेशन के प्रारंभ में मां सरस्वती के छायाचित्र में माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकित शर्मा,विष्णु गुप्ता एवं राजमणि पाण्डेय ने संगठन की वार्षिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि श्रेयांस समदरिया ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण है। पत्रकार संजय शाह ने कहा कि हमे अपने सम्मान की मांग नहीं करनी चाहिए बल्कि ऐसे कार्य करने चाहिए कि उसको सम्मान अपने आप मिलेगा। पीआरओ राजेश सिंह ने कार्यक्रम की सफलता पर शुभकामनाएं दी। पूर्व विधायक कल्पना वर्मा ने कहा कि प्रिंट मीडिया की उपेक्षा नहीं करनी चाहिए क्योंकि सोशी मीडिया की अपेक्षा प्रिंट मीडिया अधिक विश्वसनीय होता है। अनामिका सिंह ने कहा कि पत्रकारिता से समाज में परिवर्तन आया है। कार्यक्रम को पत्रकार संगठन के संरक्षक डॉ अवधराज सिंह, कैट जिला अध्यक्ष मनोहर वाधवानी, मोटर ट्रांसपोर्ट एसोशिसन अध्यक्ष मनोज शर्मा एवं विंध्य चेंबर अध्यक्ष सतीश सुखेजा व आशीष तिवारी ने भी संबोधित किया। काकर्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रमेंद्र पाण्डेय ने कहा कि पहले की पत्रकारिता में चार पेज तैयार करने में सोलह घंटे लगते थे आज सोलह पेज तैयार करने में चार घंटे भी नहीं लगते। पत्रकारिता में कापी पेस्ट का सिस्टम समाप्त होना चाहिए।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभा को संबोधित करते हुए पत्रकार अनूप सतनहा ने कहा कि पत्रकारिता और राजनीति में यदि तुलना की जाए तो पत्रकारिता में महिलाएं अधिक सशक्त हैं। उन्होंने पत्रकार भवन, प्रेस कॉम्प्लेक्स एवं पत्रकार कॉलोनी का निर्माण सतना में भी किए जाने की मांग रखी। उसके बाद मंजू सर कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है। जिसकी उपेक्षा नहीं की जानी चाहिए।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पत्रकार पियूषा सिंह बघेल, विजय सिंह, सूर्यप्रकाश सिंह, जितेंद्र राय, लवकेश गर्ग, राजबहादुर उर्मलिया, दिलीप बुनकर, अनूप सतनहा, मनोज मिश्रा, राज सोलंकी, गजेंद्र सिंह गज्जू, शमीक खान, मुकेश श्रीवास्तव, उमेश कुशवाहा, आनदं सिंह एवं जीआरपी प्रभारी राजेश सिंह राज, डॉ राकेश अग्रवाल, आनंद सिंह आदि बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular