Thursday, May 1, 2025

34.3 C
Delhi
Thursday, May 1, 2025

Homeबड़ी खबरजबलपुर से लखनऊ जाने वाली चित्रकूट एक्सप्रेस 15 व 16 जुलाई को...

जबलपुर से लखनऊ जाने वाली चित्रकूट एक्सप्रेस 15 व 16 जुलाई को रद्द


जबलपुर। एमपी के जबलपुर से लखनऊ जाने-आने की एक मात्र ट्रेन चित्रकूट एक्सप्रेस को 15 और 16 जुलाई को रद किया गया है। यात्रियों के पास फिलहाल दूसरी ट्रेन का कोई विकल्प भी नहीं है। ट्रेनों का रूट बदलने से लेकर समय बदलने का सिलसिला जारी है। ट्रेनों को रद करने से यात्री ज्यादा परेशान हैं। रेलवे ने इसकी वजह झांसी मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य बताया है।रेलवे के मुताबिक चित्रकूट एक्सप्रेस में गाड़ी संख्या 15205 लखनऊ से जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस दिनांक 15 जुलाई 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या 15206 जबलपुर से लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस दिनांक 16 जुलाई 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। तीन से चार माह पूर्व ट्रेन में अपना आरक्षण करने वाले हजारों यात्रियों कीे मुश्किल बढ़ गई हैं।

जबलपुर से नए समय पर रवाना होंगी संपर्क क्रांति-दयोदय एक्सप्रेस

रेलवे ने ट्रेनों के समय में बदलाव कर दिया है। इस ट्रेनों में बदले गए समय का संशोधन 11 एवं 15 अगस्त से प्रभावी होगा। इन ट्रेनों में जबलपुर-हज़रत निजामुद्दीन एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 11 अगस्त को जबलपुर स्टेशन से पहले रवाना होने का समय 19:30 बजे की जगह अब 19:20 बजे रवाना होगी।
जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस 11 अगस्त जबलपुर स्टेशन से 20:50 बजे की जगह अब 20:35 बजे रवाना होगी। इसी तरह जबलपुर-हज़रत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस 11 अगस्त से 17:45 बजे की जगह अब 17:30 बजे रवाना होगी।
जबलपुर-संतरागाछी हमसफ़र एक्सप्रेस 15 अगस्त से 20:35 बजे की जगह अब 20:20 बजे जबलपुर स्टेशन से रवाना होगी। बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 11 अगस्त से बरौनी स्टेशन से रवाना होकर कटनी पहुंचने का समय 06:35 बजे की जगह अब 06:15 बजे रहेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular