सतना। जीआरपी चौकी सतना में पदस्थ प्रधान आरक्षक अशोक तिवारी एवं द्वारका मिश्रा की हुई पदोन्नत बनाए गए कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक इनकी पुलिस में सेवा 42 वर्ष हो गई है आज दिनांक 08/08/24 को इन्हें प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक पर पदोन्नति कार्यवाहक का आदेश शासन से होने पर जीआरपी चौकी सतना में चौकी प्रभारी राजेश राज ने इन्हें स्टार लगाकर इनके उज्जवल भविष्य की कामना चौकी प्रभारी राजेश राज एवम समस्त स्टाफ के द्वारा बधाई दी गई । प्रधान आरक्षक अशोक तिवारी और द्वारका मिश्रा की पदोन्नति होने पर जीआरपी चौकी सतना के स्टाफ ने प्रसन्नता व्यक्त की

