
जबलपुर–जबलपुर से मुंबई जा रही 12187 गरीब रथ एक्सप्रेस में जहरीले सांप मिलने से यात्रियों में दहशत फ़ैल गई। जब यह ट्रेन भुसावल और कसारा स्टेशन के बीच पहुंची तभी करीब 5 फीट लंबा सांप कोच नंबर G3 में साइड बर्थ क्रमांक 23 के पास लटकता हुआ दिखाई दिया, यह घटना तब सामने आई जब एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ। वीडियो में डिब्बे के अंदर सीट पर चढ़ने के लिए लगे हैंडल पर एक जहरीला सांप लिपटा हुआ दिखाई दे रहा है।यात्रियों द्वारा सांप को देखने के बाद ट्रेन को कुछ समय के लिए रोका गया।पश्चिम मध्य रेल जोन के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह की घटना जानकारी में आई है जिसकी जांच कराई जाएगी