Wednesday, April 30, 2025

36.6 C
Delhi
Wednesday, April 30, 2025

Homeबड़ी खबरआयुक्त ने रहवासियों को दिया सख्त हिदायत कचरे को अलग-अलग न देने...

आयुक्त ने रहवासियों को दिया सख्त हिदायत कचरे को अलग-अलग न देने पर होगी जुर्माने की कार्रवाई, आयुक्त ने वार्ड 42 को किया निरीक्षण

सिंगरौली 5 अक्टूबर। आज वार्ड क्रमांक 42 के बिलौंजी आवासीय क्षेत्र में निगम आयुक्त की मौजूदगी में अभियान चलाकर साफ.-सफाई कर रोड से सीएनडी वेस्ट, पॉलिथीन और कचरे को हटाया गया।नालियों के पास घास की कटाई, साफ.-सफाई करके मौके पर ही कीटनाशक दवाई का छिड़काव कराया गया। वही कचरा संग्रहण का डेमो भी दिखाया गया। निगमायुक्त ने कचड़ा संग्रहण कर्मचारियों को सख्त निर्देशित किया कि अगर कचरे को अलग-अलग करके रहवासी नहीं देते हैं तो उनका कचरा नहीं लिया जाएगा और उनपर जुर्माने की कार्रवाई करें। वही राजेश किराना स्टोर सहित अन्य दुकानों पर जुर्माने की कार्यवाही की गई। इस दौरान पार्षद संतोष शाह, उपायुक्त आरपी बैस, स्वच्छता निरीक्षण संतोष तिवारी, अशोक त्रिपाठी, आईसी मैनेजर अशीष शुक्ला सहित निगम का सफाई अमला मौजूद रहा।स्कूलों की करें जांचनिगमायुक्त ने कॉलोनी में संचालित स्कॉलर टेक्नों मॉडल स्कूल का निरीक्षण कर स्कूल की स्वच्छता व्यवस्था, बिल्डिंग परमिशन और फायर सेफ्टी से संबंधित जानकारी ली और निर्देश दिए कि शहर के सभी संचालित स्कूल उनकी बिल्डिंग परमिशन फायर सेफ्टी और साफ -सफाई के लिए एक टीम गठित कर जांच करें। यदि इन मानक तरीकों से स्कूलों का संचालन नहीं हैं तो जांच टीम सम्बन्धित स्कूलों को सील करने की कार्रवाई करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular