Wednesday, April 30, 2025

36.6 C
Delhi
Wednesday, April 30, 2025

Homeमनोरंजन38वें एआईयू इंटर यूनिवर्सिटी नेशनल यूथ फेस्टिवल में निदेशालय, एकेएस विश्वविद्यालय ने...

38वें एआईयू इंटर यूनिवर्सिटी नेशनल यूथ फेस्टिवल में निदेशालय, एकेएस विश्वविद्यालय ने लहराया परचम

सतना। मंगलवार। 7 फरवरी। 38 वें एआईयू इंटर यूनिवर्सिटी नेशनल यूथ फेस्टिवल एमिटी उत्सव 2025 के दूसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।यहां एकेएस विश्वविद्यालय सतना की टीम ने सांस्कृतिक निदेशालय के मार्गदर्शन में भाग लिया।एआईयू में 148 विश्वविद्यालयों के 2500 छात्र और छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं। एकेएस विश्वविद्यालय सतना की टीम ने कई स्पर्धाओं में ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन किया। प्रशंसा के पात्र बने कलाकारों ने 38 वें एआईयू राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2024-25 में एकांकी नाटक एवं कल्चरल प्रोसेशन में एकेएस ने प्रथम स्थान हासिल किया।

जबकि ,लोक नृत्य एवं लोक आर्केस्ट्रा में द्वितीय स्थान, मेहंदी में तृतीय स्थान,समूह गान भारतीय में चौथा स्थान हासिल किया। गौरतलब है कि एमिटी विश्वविद्यालय में मंगलवार को 38 वें एआईयू इंटर यूनिवर्सिटी नेशनल यूथ फेस्टिवल मे विश्वविद्यालय के कलाकारों का जमावड़ा लगा हुआ है। यह नेशनल यूथ फेस्टिवल एमिटी एमिटी विश्वविद्यालय में तीन से सात मार्च तक आयोजित किए जा रहे इस दौरान प्रसिद्ध कलाकारों और छात्रों ने अपनी अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया।इस फेस्टिवल का उद्घाटन प्रख्यात नृत्यांगना पद्मश्री नलिनी अस्थाना ने कहा कि कला का साहित्य से, साहित्य का संस्कृति से और संस्कृति का समाज में अनूठा संगम है। फेस्टिवल में मंगलवार को समूह गीत (पश्चिमी), सांस्कृतिक नृत्य, वन एक्ट प्ले, शाखीय वाद्य प्रतियोगिता, ऑन स्पॉट पेटिंग प्रतियोगिता, वक्तृत्व प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, भारतीय स्वर प्रतियोगिता, कोलाज प्रतियोगिता और माइम प्रतियोगिताएं हुई। विश्वविद्यालय को विभिन्न स्पर्धा में मिली सफलता पर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने खुशी जाहिर की है। अन्य स्पर्धा अन्य स्पर्धाओं के लिए विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular