(पत्रकार मोहित मोदनवाल रायबरेली)

माँ भारती के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महान क्रांतिकारी, भारत मां के वीर सपूत, शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह जी की जयंती के पावन अवसर पर डिग्री कालेज चौराहा रायबरेली स्थित शहीद चौक पर सवर्ण आर्मी रायबरेली के जिला अध्यक्ष वृजेन्द्र सिंह फौजी की अगुवाई में सवर्ण आर्मी के कार्यकर्ताओं द्वारा शहीद-ए- आजम सरदार भगत जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।जिला अध्यक्ष -वृजेन्द्र सिंह फौजी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सवर्ण आर्मी के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा गया कि-युवावस्था में ही अपनी देशभक्ति से अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिला देने वाले महान क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह जी ने पूरे देश को अंग्रेजों के खिलाफ एकजुट किया। माँ भारती को परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए भगत सिंह जी ने हँसते-हँसते अपने जीवन का बलिदान दे दिया। उनके इस सर्वस्व समर्पण ने करोड़ों देशवासियों के हृदय में आज़ादी की अलख जगाई। मातृभूमि के प्रति उनका यह सर्वोच्च बलिदान हम सभी को राष्ट्र सेवा हेतु सदैव प्रेरित करता रहेगा।ऐसे वीर देशभक्त एवं राष्ट्रनायक की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन करता हूँ, इस अवसर पर सवर्ण आर्मी के वरिष्ठ जिला संरक्षक-भवानी प्रसाद त्रिपाठी, संरक्षक- योगेश सिंह, संजय अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष-अजय दीक्षित,राम गजेन्द्र सिंह, आदर्श सिंह, गोपाल तिवारी,जिला सम्पर्क प्रमुख-अखण्ड प्रताप सिंह,जिला कार्यालय प्रभारी-अरुण शुक्ला , जिला कार्यकारिणी सदस्य -कुलदीप सिंह,ब्लाक अध्यक्ष जगतपुर-अरविंद सिंह,रोहनियां ब्लाक महासचिव- विमल मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।