
सतना। विन्ध्य वेलफेयर ब्यूटी पॉर्लर एसोसिएशन के तत्वावधान में अध्यक्ष मंजूषा शाह की अध्यक्षता में एक कन्या के विवाह के उपलक्ष्य में कन्या को जरूरत की सामग्री साड़ी, टोस्टर बेड शीट, क्रॉकरी बर्तन, जूलरी टिफिन, मेकअप किट, घड़ी, अटैची, लहंगा व नगदी बतौर गिफ्ट भेंट की गई। कन्या का ब्राइडल मेकअप, मेंहदी मेकअप आर्टिस्ट सरिता पाल द्वारा किया गया। इस नेक कार्य में एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट सोमू वसीम सिद्दीकी, निशा शर्मा, ऋतु शर्मा, श्वेता अग्रवाल, मीना तिवारी, अमन गुप्ता व आर्यन शर्मा इत्यादि मेम्बर का विशेष सहयोग रहा। इस नेक कार्य में सहयोग हेतु अध्यक्ष मंजूषा शाह ने एसोसिएशन के सभी मेंबर्स के प्रति आभार जताते हुए अपना धन्यवाद ज्ञापित किया। अध्यक्ष मंजूषा शाह ने कहा कि कन्या के विवाह में सहयोग के लिए विन्ध्य वेलफेयर ब्यूटी पॉर्लर एसोसिएशन की टीम सदैव सक्रिय रहती है। उन्होंने जरूरतमंद की मदद करना संस्था का विशेष लक्ष्य बतलाया।