Wednesday, April 30, 2025

34.3 C
Delhi
Wednesday, April 30, 2025

Homeसामाजिकग्रामोदय विश्वविद्यालय का प्रसार कार्यक्रम पालदेव में महिला कृषक प्रशिक्षण एवं खेलकूद...

ग्रामोदय विश्वविद्यालय का प्रसार कार्यक्रम पालदेव में महिला कृषक प्रशिक्षण एवं खेलकूद प्रतियोगिता का संपन्न

चित्रकूट, 15 जुलाई 2024। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा के निर्देश पर एम्.बी.ए.(ग्रामीण प्रबंधन) पाठ्यक्रम के द्वितीय सत्र के छात्रों द्वारा फील्ड वर्क कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम पालदेव में महिला कृषकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया I स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिला कृषक सदस्यों को टमाटर, लौकी, धनिया, बैंगन तथा पालक के बीज वितरित किये गए, जिससे वे उत्पादन कर आय अर्जित कर सकें तथा उनके परिवार के सदस्यों को हरी सब्जी द्वारा पोषण मिल सके I ग्रामीण प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने महिलाओं को बीज की नर्सरी लगाने तथा अच्छा उत्पादन लेने के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान की तथा कीट पतंगों से बचाव के प्राकृतिक तरीकों को बताया I इस कार्य में एम्.बी.ए.(ग्रामीण प्रबंधन) पाठ्यक्रम के द्वितीय सत्र के छात्रों अंशुमान सिंह, आशीष कुमार शुक्ल, हरी ओम शुक्ल, सुशांत तथा शशि निगम ने महत्वपूर्ण योगदान दिया I कार्यक्रम के दूसरे दिन एम्.बी.ए.(ग्रामीण प्रबंधन) पाठ्यक्रम के छात्रों ने सरस्वती ज्ञान सागर विद्यालय, पोशलहा के प्रांगण में बालक एवं बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की, जिसमें डॉक्टर देवेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने निर्णायक की भूमिका की तथा खिलाड़ियों को नियम से परिचित कराया I खेल कूद प्रतियोगिता के आयोजन में एम्.बी.ए.(ग्रामीण प्रबंधन) पाठ्यक्रम के द्वितीय सत्र के छात्रों अहर्निश पाण्डेय, दीपू तिवारी, कृष्ण कान्त, शुभम पाण्डेय एवं अमन कुमार शामिल रहें। खेलकूद प्रतियोगिता में बालिकाओं में सोनम एवं प्रथा तिवारी ने तथा बालकों में पुष्पेन्द्र एवं सत्यम ने सराहनीय खेल का प्रदर्शन किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular