सतना अनुभूति फाउंडेशन की आवश्यक बैठक सचिव पीयूष गुप्ता के आवास पर संजय बड़ेरिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक में ग्यारह सौ वृक्षारोपण की तैयारियों के सम्बंध में विस्तृत चर्चा हुई. पर्यावरण संयोजक संजय गुप्ता ने जानकारी दी कि एन एच ए आई से आवश्यक अनुमति प्राप्त हो गई है एवं वृक्षारोपण के लिए गड्ढों की खुदाई प्रारंभ हो गई है. सचिव पीयूष गुप्ता ने बताया कि लगाये जाने वाले पौधों की उपलब्धता हो गई है. बैठक में उपस्थित सभी सेवामित्रों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए. प्रमुख रूप से सुरेश बड़ेरिया ,बजरंग गोयल, श्रीनिवास, संजय अग्रवाल, संदीप गुप्ता, श्याम लाल गुप्ता,डां अशोक अग्रवाल,धीरेन्द्र गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, हीरामन जैसवाल, अशोक गुप्ता , हरीश सोनी,शेलेश केसरवानी, अखिलेश कुचया, गणेश शंकर सुशील सारावगी, सचिन अग्रवाल,ने अपने विचार व्यक्त किए. आभार संजय अग्रवाल ने व्यक्त किया.
