सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में मधुरिमा सेवा संस्कार संस्थान की संस्थापक डॉ स्वप्ना वर्मा ने गृहणियों में स्वदेशी और स्थानीय उत्पादों के प्रति जागृति लाने के लिए खास मुहिम छेड़ी है।डॉ वर्मा ने यह जन जागृति अभियान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्थानीय और स्वदेशी उत्पादों के उत्पादन को बढ़ाने, स्वावलंबी बनाने के साथ आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से चलाए जा रहे लोकल फार वोकल अभियान को और तेजी से आगे बढ़ाने के लिए शुरू किया है।सतना की गृहणियां विदेशी उत्पादन और देसी उत्पादों के अंतर को जान सके इस मकसद से डॉ वर्मा ने महिलाओं से सीधे संपर्क और संवाद शुरू किया है। डॉ वर्मा खुद खादी भंडार पहुंची और उन्होंने यहां महिलाओं से स्वदेशी तथा स्थानीय उत्पादों को खरीदने की अपील की। उन्होंने महिलाओं से कहा कि वे स्वदेशी और स्थानीय सामग्री का ही उपयोग करें। उनके ऐसा करने से जहां सतना, उसके आसपास से लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में चलने वाले छोटे उद्योगों के उत्पादों की बिक्री बढ़ेगी वहीं हमें गुणवतापूर्ण सामग्री भी मिलेगी। ऐसा करके हम राष्ट्र की समृद्धि में अपना योगदान देंगे। इसलिए अपने देश की आर्थिक मजबूती के लिए स्वदेशी और स्थानीय उत्पादों को हम गृहणियों को आवश्यक तौर पर खरीदना होगा। मधुरिमा सेवा संस्कार संस्थान की संस्थापक डॉ वर्मा ने घर-घर पहुंचकर गृहणियों को स्वदेशी और स्थानीय उत्पादों का महत्व बताया। साथ ही उनसे इन उत्पादों की खरीदी का आग्रह करते हुए कहा , देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी देश को दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने में जुटे हुए हैं, उनके इस संकल्प को पूरा करने में हमारा योगदान भी जरूरी है। इसलिए स्वदेशी और स्थानीय सामग्री खरीद कर हम प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करने में अपना योगदान दें।सामाजिक कार्यकर्ता डॉ वर्मा ने वोकल फार लोकल अभियान के तहत जन जागृति लाने की मुहिम के पहले दिन बड़ी संख्या में महिलाओं से संपर्क किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय और स्वदेशी उत्पादों को अपनाने से व्यक्तिगत तौर पर और देश को होने वाले लाभ की भी चर्चा की।

