
सतना। बिरसिंहपुर, अग्र-कुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी की 5148 वीं जयंती के अवसर पर बिरसिंहपुर में सतना के भटनवारा वाले अग्रवाल परिवार द्वारा निर्मित श्री गैवीनाथ जी धर्मशाला में शुक्रवार 28 सितंबर को निःशुल्क नेत्र शिविर मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट नेत्र चिकित्सालय जानकी कुंड चित्रकूट के सहयोग एवं पुरुषोत्तम अग्रवाल भटनवारा वालों के संयोजन एवं मार्गदर्शन में आयोजित इस नेत्र शिविर में 215 मरीजों की आंखे जांच कर उन्हें दवाइयां एवं नजर के चश्मे के नंबर प्रदान किए गए तथा जांच के दौरान 51मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु भर्ती किए गए।नेत्र शिविर का शुभारंभ प्रातः 9 बजे संपन्न हुआ। इस अवसर पर अतिथियों के रूप में अग्रवाल समाज बिरसिंहपुर के अध्यक्ष बालमुकुंद अग्रवाल, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, सत्येंद्र अग्रवाल, हरिश्चंद्र अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल गोली भैया, उमेश अग्रवाल, एवं धर्मशाला प्रबंधक जगदीश गुप्ता, डॉक्टर प्रमोद द्विवेदी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।