


सतना। अग्रसेंन जयंती के पूर्व नागौद में आनंद मेला आयोजित हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में अग्रवाल नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल और विशिष्ठ अतिथि कमलराजन जी * के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । आनंद मेला में जजमेंट के लिए अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा महिला इकाई संभागीय महामंत्री सोनल गोइनका जिला महामंत्री एकता अग्रवाल एवं शुभांगी अग्रवाल जी ने घर से बने स्टाल मे व्यंजनों की भूरी भूरी प्रशंसा की एव्ं अपने निर्णय बताएं*नागौद,अग्रवाल नवयुवक मंडल, अग्रवाल महिला मंडल, अग्रसेंन क्लब, द्वारा महाराजा अग्रसेंन जी का सिल्क स्टोल पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों का स्वागत किया गया और पवन अग्रवाल जी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया l