


सतना। पितृ मोक्ष अमावस्या के मौके पर चित्रकूट में मंदाकिनी नदी के तट पर श्रद्धालुओं का मेला लगा। उन्होंने पितरों को विदाई देने के साथ कामतानाथ के दर्शन भी किया। यहां आए इन श्रद्धालुओं को सतना की बेटी डॉ स्वप्ना वर्मा द्वारा पिता की स्मृति में लगाए गए शिविर से स्वास्थ्य परीक्षण सुविधा का भी लाभ मिला।मधुरिमा सेवा संस्कार संस्थान की संस्थापिका डॉ स्वप्ना वर्मा द्वारा कामतानाथ मंदिर के परिक्रमा क्षेत्र में अपने पिता की स्मृति में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में चित्रकूट आए श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। संस्था की संस्थापक डॉ स्वप्ना वर्मा और इस संस्थान से जुड़े अन्य चिकित्सक तथा पैरामेडिकल स्टाफ ने मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य, रक्तचाप, डायबिटीज आदि का परीक्षण किया और उन्हें दवाएं दिए जाने के साथ बेहतर जीवन शैली अपनाने के साथ खानपान कैसा हो, इसका भी परामर्श दिया गया।वही संस्था की ओर से महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर सतना के जिला अस्पताल में स्वच्छता अभियान चलाया गया और कामतानाथ मंदिर की परिक्रमा में भी साफ सफाई की गई।संस्था की संस्थापक डॉ स्वप्ना वर्मा का कहना है कि जरूरतमंदों और गरीब की सेवा करने से बड़ा कोई धर्म नहीं है। पितृ मोक्ष अमावस्या के अवसर पर चित्रकूट आए श्रद्धालुओं का पिताजी की स्मृति में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण , दवा का वितरण और परामर्श देना राम जी की सेवा से कम नहीं है। इस शिविर से बड़ी तादाद में लोग लाभान्वित हुए। डॉ वर्मा ने आगे कहा कि हमारी संस्था प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की बीमारी मुक्त भारत बनाने की मंशा के अनुसार सतना जिले कोबीमारी मुक्त बनाने के अभियान में जुटी हुई है और जगह-जगह निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किए जाते हैं जिनमें मरीजों की जांच के अलावा निशुल्क दवाइयां भी दी जाती हैं। बीमारी मुक्त और स्वस्थ सतना बनाना हमारा लक्ष्य तथा संकल्प है। इसी दिशा में प्रयास भी जारी है।