
सतन। कल सुबह से एक वृद्ध महिला वी मार्ट के सामने बैठी थी किसी का ध्यान उस पर नहीं गया वहां के व्यापारी एवं चेंबर के कार्यकारिणी सदस्य रोहित अग्रवाल की नजर जब वृद्ध महिला पर पड़ी तो उन्होंने उनसे जाकर बात पूंछा तो वृद्धा ने बताया कि मेरे पैर पर किसी ने गाड़ी चढ़ा दी है तब रोहित ने उनको खाना और दवा खिलाया उसके बाद वह अपने काम में लग गए जब वह शाम को अपने व्यवसाय से फ्री होकर घर जाने लगे तो उन्होंने देखा कि वह बुजुर्ग महिल वहीं पर बैठी हुई है ठंड से कांप रही थी तत्काल उन्होंने अपने कर्मचारियों से एक ब्लैंकेट मंगाया और उस वृद्ध महिला को उड़ाया और खाना भी खिलाया फिर उन्होंने एसडीएम सतना राहुल सलाडियां से फोन पर बात की तत्काल एसडीएम सतना ने 108 एम्बुलेंस भिजवाकर अस्पताल में वृद्ध महिला का उपचार कराया। यह होती है मानवता और समाज सेवा जिसने भी उसके मुंह से यह निकला कि मानवता अभी जिंदा है ऐसे व्यक्ति को नेजा परिवार सलाम करता है।