Thursday, May 1, 2025

31.6 C
Delhi
Thursday, May 1, 2025

Homeस्वास्थ्यसतना वासियों और जरूरतमंदो के लिए निः शुल्क इलाज

सतना वासियों और जरूरतमंदो के लिए निः शुल्क इलाज

सतना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीमारी मुक्त भारत के संकल्प को लगातार पूरा करने के तहत सतना जिले में घर घर स्वास्थ सुविधाएं पहुंचाने का विशेष अभियान मधुरिमा सेवा संस्कार की संस्थापिका डॉक्टर स्वप्ना वर्मा के द्वारा चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत छोटे छोटे कस्बों एवम मोहल्लों में जाकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को निः शुल्क इलाज एवं निः शुल्क दवाईयां जन जन को उपलब्ध कराई जा रही है ।मधुरिमा सेवा संस्कार संस्थान द्वारा जिले में जरूरतमंदों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं एवं स्वास्थ जानकारियां देने के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों की श्रृंखला बीते कुछ वर्षों से चलाई जा रही है।यह सिलसिला निरंतर जारी है और इसी क्रम में नगर की सिविल लाइन टावर बस्ती, नारायण तालाब सेवा बस्ती, बजरहा टोला सेवा बस्ती, ग्राम अकही और ग्राम पंचायत अकहा में निःशुल्क उपचार के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे है।मधुरिमा सेवा संस्कार संस्थान के इन शिविरों में चिकित्सक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें परामर्श देते हैं, जांच कराई जाती है और निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की जा रही है। यह शिविर उन लोगों के लिए विशेष तौर पर मददगार साबित हो रहे हैं जिनके लिए स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचना आसान नहीं है। और जो अपने स्वास्थ के प्रति जागरूक नहीं है।।मधुरिमा सेवा संस्कार संस्थान की संस्थापिका डॉ स्वप्ना वर्मा का कहना है कि नर में ही नारायण है और नर की सेवा कर ली तो समझो नारायण की सेवा कर ली। इसी भाव को लेकर इन स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। हमारा लक्ष्य और संकल्प प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के बीमारी मुक्त भारत के संकल्प को पूरा करना है और उसी दिशा में यह प्रयास है। संस्थान का संकल्प है की हर नागरिक स्वास्थ और खुशहाल रहे ।।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular