
नई दिल्ली, एजेंसी। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में तीन गठबंधन चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं आम आदमी पार्टी और निर्दलीय भी सभी 90 सीटों पर ताल ठोंक रहे हैं. कांग्रेस 89 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और सीपीएम को गठबंधन के तहत भिवानी सीट दी है. वहीं जन नायक जनता पार्टी जेजेपीद्ध का चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी के साथ गठबंधन हुआ. जेजेपी 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही है तो एएसपी 20 सीटों पर गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है. इसी के साथ तीसरा गठबंधन इंडियन नेशनल लोकदल और बहुजन समाज पार्टी का है. इनेलो 53 सीटों पर तो बसपा 37 सीटों पर गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि, मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा में ही दिख रहा है. फिर भी इनकी हार-जीत में जेजेपी-एएसपी, इनेलो-बसपा गठबंधनों के साथ आप और निर्दलीय उम्मीदवार अहम भूमिका निभाएंगे. अब देखना ये है कि विपक्षी वोटों के बंटवारे से भाजपा को फायदा होता है या कांग्रेस के पक्ष में जनता एकजुट होती है.