Thursday, May 1, 2025

34.3 C
Delhi
Thursday, May 1, 2025

Homeक्राइमदस वर्षों से सतना में अपराध कर जमानत से फरार वारंटी गिरफ्तार

दस वर्षों से सतना में अपराध कर जमानत से फरार वारंटी गिरफ्तार

सतना। राजकीय रेल पुलिस सतना चौकी प्रभारी के द्वारा अधीक्षक रेल सुश्री सिमाला प्रसाद के निर्देशन व उप पुलिस अधीक्षक रेल कटनी लोकेश मार्को के मार्गदर्शन में न्यायालय द्वारा जारी वांरटो की अधिक से अधिक तामीली व वारंटियो पर अंकुश लगाने निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन जीआरपी सतना प्रभारी राजेश राज द्वारा अपने स्टाफ के साथ लगातार वारंटियो की सकूनत पर दबिश देकर पतारसी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है इसी तारतम्य मे स्थाई वारंटी सनी उर्फ विनोद उर्फ लल्लू जोशी पिता छोटेलाल उम्म्र 32 वर्ष ग्राम सुहेला थाना सिविल लाइन जिला सतना का जो दस वर्षों से सतना में अपराध कर जमानत से फरारहोकर बाम्बे में अपना जीवन यापन कर रहा था जो सतना में अपने पैतृक मकान को बेचने केलिये सतना आया था जिसको मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है उक्त आरोपीबहुत ही चालाक एवं आदतन अपराधी है जिसकी तलाश जीआरपी जबलपुर चोरी के कईमामलों में 11 साल कर रही है एवं जीआरपी कटनी 10 साल से बलात्कार के मामले में इसकीतलाश कर रही है वारंटी लगातार जीआरपी जबलपुर कटनी सतना को चकमा देकर फरार चलरहा था जिससे पकडने मे जीआरपी सतना को बड़ी सफलता मिली है उक्त सराहनीय कार्य मे प्रभारी उप निरीक्षक राजेश राज Asi आरएस शुक्ला एवं Asi अशोक तिवारी, प्र. आर अनुज चतुर्वेदी, आर मुकेश मिश्रा, आर अरूण कुमार, आर अमित दुबे की अहम भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular