Thursday, May 1, 2025

37.3 C
Delhi
Thursday, May 1, 2025

Homeउत्तरप्रदेशविधायक द्वारा जबरन भूमिधरी जमीन की रजिस्ट्री कराये जाने पर पीड़ित...

विधायक द्वारा जबरन भूमिधरी जमीन की रजिस्ट्री कराये जाने पर पीड़ित के ऊपर राजनीतिक दबाव बनाया जाने पर पीड़ित ने लगाया आरोप

(पत्रकार मोहित मोदनवाल रायबरेली )

रायबरेली की सदर विधायक अदिति सिंह द्वारा जबरन भूमिधरी जमीन की रजिस्ट्री कराये जाने पर पीड़ित के ऊपर राजनीतिक दबाव बनाया जाने पर पीड़ित ने लगाया रायबरेली सदर विधायक अदिति सिंह के ऊपर आरोप पीड़ित प्रशांत सिंह पुत्र सूरजपाल सिंह, निवासी लोधवारीकोठी डिग्री कालेज चौराहा, थाना कोतवाली नगर, जनपद-रायबरेली जिसके बाबा स्व० तेज बहादुर सिंह पुत्र स्व० राम मनोहर सिंहनि०ग्रा० जरैला के नाम 6 बीघे भूमि ग्राम-जेतुआ टप्पे बिझवन, तहसील-सदर,जनपद-रायबरेली में स्थित है। उपरोक्त भूमि पर सदर विधायक अदिति सिंह वउनकी माता श्रीमती वैशाली सिंह पत्नी स्व० अखिलेश कुमारसिंह नि० लालूपुर चौहान थाना महाराजगंज जिला रायबरेली की 2-3 माह सेलगातार जबरन पीड़ित की जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए परिवार के ऊपरदबाव बना रही थी पीड़ित का कहना था जब से अदिति सिंह विधायक बनी है क्षेत्र मे कई कमजोर वअसहाय लोगो की जमीन कौड़ियों के दाम पर खरीद कर करोडों के दाम पर बेंच चुकी है। इसी प्रकार पीड़ित जमीन सहित अन्य लोगों की जमीन पर इनकी बुरी नजर है। पीड़ित का कहना था दिनांक 24.08.2024 को दिन में करीब 01:30 बजेसदर विधायिका की माता वैशाली सिंह दो सरकारी गनर और 4-5 प्राइवेट असलाहधारी गुंडे लेकर पीड़ित घर मे जबरन घुस आयीं और जबरन रजिस्ट्री कराने का दबाव बनाने लगी।पीड़ित कहने पर कि उसी भूमि से मेरी जीविका चलती है मैं कैसे आपको दे सकता हूँ, इतने में वह आग बबूला हो गयी और पीड़ित को मारने की धमकी देते हुए चली गई।दिनांक 25.08.2024 को सदर विधायक श्रीमती अदिति सिंह मो०-9125249999 सुबह करीब 10:36 बजे फोन किया और कहा कि अगर मेरी बातनही मानोगे तो तुम्हारे हाथ-पैर तोडवा दूंगी, हत्या करवा दूंगी जिसकी रिकार्डिंग पीड़ित के मोबाइल में है। दिनांक 21.09.2024 को रात्रि लगभग 10:30 बजे सदर विधायक अदिति सिंह व उनकी माँ श्रीमती वैशाली सिंह पत्नी स्व० अखिलेश सिंह पीड़ित परिवार को जान से मरवाने की नियत से कई असलाहबन्द अज्ञात गुंडे भेजकर पीड़ित घर पर हमला करवा दिया, तथा पीड़ित के मेन गेट पर ईंट व पत्थर चलाये गये जिसका निशान घर के मेन गेट पर देखे जा सकते है। पीड़ित को आशंका है कि श्रीमती अदिति सिंह सदर विधायक रायबरेली द्वारा मेरी व पीड़ित परिवार की कभी भी हत्या करवायी जा सकती है।इस घटना के सम्बन्ध में थाना नगर कोतवाली नगर रायबरेली से लेकर पुलिसअधीक्षक रायबरेली व अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन लखनऊ तक पीड़ित लगातार शिकायती पत्र दे चुका है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular