
सतना श्री बिहारी रामलीला समाज ने सुभाष पार्क मैदान में विगत 19 दिनों से चल रहे 128 वें श्रीरामलीला मंचन के समापन पर श्री बिहारी रामलीला समाज के अध्यक्ष रवि शंकर गौरी भैया, महामंत्री राजेश चतुर्वेदी पालन, स्पीकर नगर निगम, महंत ब्रजेंद्र कुमार दुबे, सह महंत शैलेंद्र कुमार दुबे, मीडिया प्रभारी श्याम लाल गुप्ता श्यामू ने संयुक्त रूप से श्री रामलीला के सभी कलाकारों, मंच के सेवादारों,शासन प्रशासन,नगर निगम एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार बंधुओ का जिन्होंने सहयोग दिया और हमारे साथ सहयोग करके आयोजन को सफल बनाया। सभी का ह्रदय की गहराइयों से धन्यवाद करते हैं एवं आशा करते हैं कि आगे भी ऐसे ही एक दूसरे का सहयोग करते रहेंगे। और नगर की सभी धार्मिक, समाजिक, व्यापारी, संस्थाओ और समस्त धर्म प्रेमी जनता एवं नगर के गणमान्य व्यक्तियों का भी आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने इस महायज्ञ में तन,मन,धन से संस्था को सहयोग किया, एवं आगे भी आपसे ऐसे ही सहयोग की अपेक्षा करते हैं श्री बिहारी रामलीला समाज के आयोजन सीमित के सभी बंधुओ का भी बहुत बहुत धन्यवाद आप सब के सहयोग एवं मेहनत से ही इस महायज्ञ का निर्विघ्न समापन हुआ है जिसके लिए हम सभी आभार व्यक्त करते हैं।