
सतना। कसौधन वैश्य समाज, सतना द्वारा दीपावली के पावन अवसर पर समाज के सभी सामाजिक बंधुओं के साथ मिलकर भव्य लक्ष्मी पूजन समारोह का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम 10 नवंबर 2024 को शाम 6 बजे से कसौधन धर्मशाला, केशव मंदिर के सामने, पुराना पावर हाउस चौक, सतना में आयोजित होगा।
मीडिया प्रभारी महेश कुमार गुप्ता जानकारी देते हुए बताया कि समारोह में समाज के जिला, महिला मंडल, नवयुवक मंडल, समस्त मंडलो और सातों इकाइयों के सभी पदाधिकारियों कार्यकारिणी मीडिया सहित समस्त समाजिक बंधुओं को सादर आमंत्रित किया गया है। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में आपसी प्रेम, सौहार्द और एकता को बढ़ावा देना है।
कसौधन वैश्य समाज के पदाधिकारियों ने समाज के सभी सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे अपने परिवार के साथ इस विशेष अवसर पर उपस्थित होकर दीपों के इस महापर्व की रौनक बढ़ाएं और लक्ष्मी पूजन की इस परंपरा को समृद्ध बनाएं।