Thursday, May 1, 2025

31.6 C
Delhi
Thursday, May 1, 2025

Homeटेक्नोलॉजीदेश प्रदेशअनुचित साधनों का प्रयोग कर सब इंस्पेक्टर बने 9 को जोधपुर रेंज...

अनुचित साधनों का प्रयोग कर सब इंस्पेक्टर बने 9 को जोधपुर रेंज आईजी ने किया बर्खास्त

जोधपुर: सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग कर चयनित हुए सब इंस्पेक्टरों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई जारी है. प्रदेश के पुलिस रेंज महानिरीक्षकों द्वारा प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टरों को बर्खास्त करने की कड़ी में मंगलवार को जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने 9 उपनिरीक्षकों को बर्खास्त कर दिया.महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज, जोधपुर ने बताया कि अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस/एसओजी राजस्थान जयपुर से प्राप्त रिकॉर्ड अनुसार उप निरीक्षक पुलिस (प्रोबेशनर) के विरूद्ध उप निरीक्षक पुलिस संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा वर्ष 2021 में अनुचित साधनों का प्रयोग किया गया. इनके खिलाफ थाना एसओजी, जयपुर में मामला दर्ज कर हुए अनुसंधान के आधार पर इनको गिरफ्तार किया गया था. ऐसे अपचारी कर्मी का सेवारत रहना अन्य पुलिसकर्मियों के व्यवहार व आचरण को प्रभावित करता है.ऐसे कर्मियों के सेवा में रहने होने से जनता की पुलिस और कानून-व्यवस्था के प्रति आस्था को कुठाराघात हो सकता है. इनके पद के दुरूपयोग करने की संभावना है. इसे ध्यान में रखते हुए 9 सब इंस्पेक्टरों को राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम 1989 के नियम 15, 39 का संदर्भ एवं राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियत्रंण एवं अपील) 1958 के नियम 19 (ii) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तुरंत प्रभाव से पुलिस सेवा से पदच्युत किया गया है.इन सब इंस्पेक्टर्स को किया बर्खास्त: बर्खास्त होने वाले SI में गोपी राम जांगू पुत्र कृष्ण राम जांगू विश्नोई, निवासी सिहागो की बेरी, जिला बाड़मेर, चंचल पुत्री श्रवण राम विश्नोई, निवासी फिटकासनी, जिला जोधपुर, अजय विश्नोई पुत्र बाबूराम विश्नोई, निवासी भवाद, जोधपुर और दिनेश कुमार पुत्र गंगाराम विश्नोई, निवासी कबुली, जिला बाड़मेर शामिल हैं. वहीं नरेश कुमार पुत्र भैराराम विश्नोई, निवासी मालवाड़ा, जिला जालौर, प्रियंका पुत्री भागीरथ राम विश्नोई, निवासी देवदा, जिला जालौर, हरकू/जोगाराम जाट, निवासी केरनाड़ा, जिला बाड़मेर, सुरेंद्र कुमार पुत्र मोहनलाल विश्नोई, निवासी दांता सरनाऊ, जिला जालौर, दिनेश कुमार पुत्र भागीरथ राम विश्नोई, निवासी देवड़ा, जिला जालौर को बर्खास्त किया गया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular