Wednesday, April 30, 2025

35.6 C
Delhi
Wednesday, April 30, 2025

HomeBlogरेल अफसरों ने उचेहरा रेल फाटक में बने एनएचएआई के ब्रिज को...

रेल अफसरों ने उचेहरा रेल फाटक में बने एनएचएआई के ब्रिज को बताया अपना ब्रिज

सतना। अंडरब्रिज का निर्माण किये बिना सतना-उमरिया स्टेट हाइवे को बंद करने वाले रेल अफसरों की एक और करतूत आई सामने, उचेहरा रेलवे फाटक के ऊपर बने एनएचएआई के ब्रिज को बताया अपना ब्रिज, स्टेट हाइवे को बंद कर लगाया ROB (रेलवे ओव्हर ब्रिज) का बोर्ड, जबकि फाटक के ऊपर बने ब्रिज में रेल विभाग का नहीं लगा कोई पैसा, सतना सांसद ने भी इस मामले को लेकर जताई थी आपत्ति, फाटक बंद होने से क्षेत्रीय जनता में पनप रहा है भारी आक्रोश, बनाई जा रही है आंदोलन की रणनीति,आसपास के करीब दो दर्जन से अधिक गांवों के लोग प्रभावित, उनका आरोप हाइवे क्रॉस करना हर व्यक्ति के लिए है जानलेवा, ग्रामीणों का दावा बिना अंडर पास दिए रेलवे फाटक नहीं कर सकते हैं बन्द, स्टेट हाइवे बन्द करने को लेकर हाईकोर्ट जाने की भी तैयारी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular