भुईमाड़। रविवार को सीधी जिले के कुशमी तहसील अन्तर्गत भुईमाड़ के तेलियान मोहल्ले में 5 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चलीसा पाठ का आयोजन किया गया जो लगातार 5 घंटों तक संतीतमय तरीकों के साथ चलता रहा, यह कार्यक्रम भगवती मानव कल्याण संगठन की बैनर तले आयोजित हुआ जिसमें क्षेत्रीय लोगों ने निभाई, कार्यक्रम 11 बजे प्रारंभ हो गया था जो 5 बजे समापन हुआ। जहाँ चलीसा पाठ के बाद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें शामिल होने आये भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर वृजलाल पनिका, रमानंद पनिका, साधना पनिका, हीना पनिका वृजेश पनिका, राम सखा साहू सहित अन्य मां के भक्त उपस्थित रहे।
