Wednesday, April 30, 2025

36.6 C
Delhi
Wednesday, April 30, 2025

HomeBlogअग्रसेन मन्दिर लोकार्पण समारोह सम्पन्न हुआ सर्व समाज ने किया अभिनंदन

अग्रसेन मन्दिर लोकार्पण समारोह सम्पन्न हुआ सर्व समाज ने किया अभिनंदन

सतना। अग्रोहा धाम बूटी बाई स्कूल प्रांगण मे नव निर्मित अग्रसेन महाराज, माता माधवी, महा लक्ष्मी जी के मन्दिर लोकार्पण एवम प्राण प्रतिष्ठा समारोह मे आयोजित 4 दिवशीय रविवार शाम को सम्पन्न हुआ, जिसमे तीन दिन अग्र भागवत कथा का आयोजन हुआ ,चौथे एवम अंतिम चरण में आज सुबह,,7 बजे से कार्यक्रम चालू हो गए सर्व प्रथम मूर्ति प्रदाता संजय मंगल, संदीप मंगल, परिवार द्वारा पूजन प्रारम्भ किया गया जिसमे 118 नदियों के जल से माता महा लक्ष्मी का जलाभिषेक किया गया, विधि विधान से पूजा की गयी नव युवक मंडल, महिला मंडल,अग्रसेन क्लब एवम सभी उपस्थित अग्र बंधुओ द्वारा हवन सम्पन्न हुआ, ततपशच्यात् 1 बजे से कन्या पूजन, कर भंडारा प्रारम्भ हुआ जिसमे बड़ी संख्या मे श्रृध्यालुओ द्वारा प्रसाद गृहण किया गया, आज सुंदर कांड , एवम हनुमान चालीसा का पाठ हुआ, 4 बजे से मंचीय कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ जिसमे अतिथि सम्मान,दान दाता सम्मान के बीच में बूटी बाई स्कूल के बच्चो द्वारा मनमोहक प्रस्तुति एवम स्कूल बैंड ने शानदार प्रस्तुति दी, मंच पर से राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग जी के उद्बोधन से समाज को एक नई दिशा मिलेगी,कार्यक्रम का समापन धार्मिक भजन एवम आरती के साथ संपन्न हुआनवयुवक मंडल के अध्यक्ष अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, महा मंत्री मनोज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विष्णु अग्रवाल, दीप अग्रवाल, राजेश अग्रवाल पैकेजिंग, संजय अग्रवाल चांदी, के के अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, ने सभी का जिन्होंने इस कार्यक्रम में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया उन सभी का हृदय से आभार प्रकट करता है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular