
सतना। समाजसेवी संस्था विमला युथ पावर ग्रीन डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन समिति द्वारा लगातार रक्तदान की मुहिम जारी है,जानकारी के मुताबिक प्रिज्म सीमेंट के कर्मचारी धीरेन्द्र सिंह की पत्नी मरीज गुड्डन सिंह की डिलिवरी के दौरान खून की अत्यंत आवश्यकता थी,इनको ब्लड देने के लिए कोई तैयार नहीं हो रहा था, तब इनको ब्लड ना मिलने पर,विमला समिति के अध्यक्ष आकाश गुप्ता ने अपने टीम के सदस्य कृष्णा पांडेय से संपर्क कर पूरी जानकारी दिया, इतना सुनते ही कृष्णा घर से अस्पताल की ओर निकल पड़े और सतना जिला अस्पताल पहुंच कर गर्भवती महिला को रक्तदान कर दिया जीवनदान,सभी पुरुष एवं महिला से निवेदन हैं,अगर कोई भी गर्भवती महिला ब्लड के बिना अस्पताल में जूझ रही है, और उसको ब्लड नहीं मिल पा रहा है तो उनकी मदद जरूर करें हो सकता है आपको इससे बड़ा पुण्य कुछ न हो!हमें